आजमगढ़ में एसएसपी की सख्त कार्रवाई — 13 शस्त्र लाइसेंस निरस्त या निलंबित

0
54

– आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त पाए गए लाइसेंसधारी, कानून-व्यवस्था पर सशक्त संदेश

आजमगढ़।
जनपद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देशन में अवैध या दुरुपयोग से जुड़े शस्त्र लाइसेंस धारकों पर बड़ी कार्रवाई की गई है। एसएसपी के आदेश पर जिले के 13 शस्त्र लाइसेंसधारियों के लाइसेंस निरस्त या निलंबित कर दिए गए हैं।
पुलिस की जांच में सामने आया कि इन लाइसेंसधारियों का नाम विभिन्न आपराधिक गतिविधियों, विवादों और संगीन मामलों में सामने आया था। एसएसपी ने इसे कानून-व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में एक सशक्त कदम बताया है।
सूत्रों के अनुसार, ये सभी लाइसेंसधारी जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से संबंधित हैं। संबंधित थानों को निर्देश दिया गया है कि वे लाइसेंस रद्द होने के बाद सभी शस्त्र तत्काल जब्त कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
एसएसपी डॉ. अनिल कुमार ने कहा कि “जिन लोगों ने शस्त्र लाइसेंस का दुरुपयोग किया है या जिनका नाम आपराधिक मामलों में जुड़ा है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here