अलमारी का ताला कटवाकर खुले जेवरात गायब, पुलिस जांच में जुटी
कन्नौज। जनपद कन्नौज में चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए लाखों के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। हैरानी की बात यह रही कि घरवालों को चोरी की भनक तक नहीं लगी। मामला कोतवाली क्षेत्र के अम्बेडकर नगर नयी बस्ती का है।
जानकारी के मुताबिक, देर शाम घरवालों ने अलमारी खोलने की कोशिश की तो चाबी नहीं मिली। जब ताला कटवाया गया तो अंदर के जेवरात गायब मिले। बताया जा रहा है कि करीब ₹15 लाख से अधिक कीमत के सोने-चांदी के आभूषण चोरी हुए हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक टीम के साथ जांच शुरू की। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की और क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने की बात कही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि हाल के दिनों में इलाके में चोरी की घटनाओं में तेजी आई है। वहीं पुलिस का दावा है कि जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर माल बरामद कर लिया जाएगा।


