जोधपुर: राजस्थान के जोधपुर (Jodhpur) से एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि, यहां के मतोड़ा इलाके में रविवार रात हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई और तीन-चार लोग गंभीर रूप से घायल (injured) हो गए। हादसा उस समय हुआ जब एक यात्री गाड़ी एक खड़े ट्रेलर से टकरा गई। इस हादसे से घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। सभी मृतक एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, यह हादसा फलौदी के पास मतोड़ा गाँव में भारत माला एक्सप्रेसवे पर हुआ। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, सभी मृतक एक ही परिवार के सदस्य बताए जा रहे हैं और एक मंदिर में दर्शन करके जोधपुर लौट रहे थे। घायलों को पहले पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया और फिर बेहतर इलाज के लिए ग्रीन कॉरिडोर के ज़रिए जोधपुर पहुँचाया गया। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है।
खबरों के मुताबिक, बस जोधपुर के सूरसागर इलाके से श्रद्धालुओं को लेकर बीकानेर के कोलायत जा रही थी। लौटते समय मतोड़ा इलाके में श्रद्धालुओं से भरी बस सड़क किनारे खड़े एक ट्रेलर से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। कई यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई।


