– डीएम और एसपी ने किया स्थलीय निरीक्षण, डलमऊ व अन्य घाटों पर सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के कड़े इंतज़ाम
रायबरेली।
कार्तिक पूर्णिमा के पावन पर्व पर गंगा स्नान के लिए रायबरेली प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में है। जिले के प्रमुख घाटों पर लाखों श्रद्धालुओं के आगमन की संभावना को देखते हुए परिवहन विभाग ने 50 रोडवेज बसों की तैनाती की है, ताकि श्रद्धालुओं को स्नान स्थलों तक पहुंचने में किसी प्रकार की असुविधा न हो।
डलमऊ गंगा घाट, जहां प्रतिवर्ष सबसे अधिक भीड़ उमड़ती है, के लिए सबसे ज्यादा बसें लगाई गई हैं। इसके साथ ही गेंगासो घाट के लिए 5 और गोकना गंगा घाट के लिए 4 बसें उपलब्ध कराई गई हैं।
जिला प्रशासन ने बताया कि प्रांतीय मेला में हर साल लाखों श्रद्धालु दूर-दूर से गंगा स्नान करने पहुंचते हैं, इसलिए इस बार विशेष रूप से सुरक्षा, स्वच्छता और यातायात नियंत्रण पर ध्यान दिया जा रहा है। घाटों पर पुलिस बल, पीएसी और गोताखोरों की टीमें भी तैनात की गई हैं।
डीएम मेधा रूपम और एसपी विकास कुमार ने स्वयं स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने मेला क्षेत्र में यातायात मार्ग, बैरिकेडिंग, प्राथमिक चिकित्सा केंद्र, पेयजल, मोबाइल शौचालय, रोशनी व्यवस्था और गोताखोर दल की कार्यप्रणाली की समीक्षा की।
डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि श्रद्धालुओं की सुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए, जबकि एसपी ने कहा कि घाटों पर हर स्थिति से निपटने के लिए पुलिस सतर्क रहेगी।
प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे निर्धारित मार्गों से ही आवागमन करें, अफवाहों पर ध्यान न दें, और गंगा में अति गहराई तक न जाएं।
यह पर्व 14 नवंबर को मनाया जाएगा, और प्रशासन ने बताया कि मेला क्षेत्र में इस बार “स्वच्छ मेला–सुरक्षित मेला” थीम पर विशेष अभियान भी चलाया जाएगा।




