मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार का कानपुर दौरा — स्पोर्ट्स हब में अधिकारियों ने किया स्वागत

0
45

– चुनावी तैयारियों की समीक्षा से पहले सीईसी ने अधिकारियों से की मुलाकात, व्यवस्था का लिया जायजा

कानपुर।
मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) ज्ञानेश कुमार शनिवार को कानपुर पहुंचे। उनके आगमन पर स्पोर्ट्स हब में जिले के वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने उनका औपचारिक स्वागत किया।
सीईसी के साथ चुनाव आयोग के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। उनके आगमन को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतज़ाम किए गए थे। स्थानीय प्रशासन और पुलिस के उच्चाधिकारियों ने पहले से ही स्पोर्ट्स हब परिसर की सुरक्षा और स्वागत व्यवस्था की समीक्षा की थी।
जानकारी के अनुसार, मुख्य चुनाव आयुक्त का यह दौरा आगामी चुनावों की तैयारियों की समीक्षा और मतदाता जागरूकता अभियान की प्रगति पर चर्चा के उद्देश्य से है। वे शहर के विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों के अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों का जायजा लेंगे।
सूत्रों के मुताबिक, सीईसी ज्ञानेश कुमार शाम तक जिला निर्वाचन अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर मतदान केंद्रों की सुरक्षा, पारदर्शिता और मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य पर विस्तृत समीक्षा करेंगे।
कार्यक्रम स्थल पर डीएम विशाख जी. अय्यर, पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी, और कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। अधिकारियों ने सीईसी को जिले में सुव्यवस्थित मतदान प्रक्रिया के लिए की गई तैयारियों की जानकारी दी।
मुख्य चुनाव आयुक्त ने इस दौरान कहा कि “मुक्त और निष्पक्ष चुनाव लोकतंत्र की आत्मा हैं। चुनाव आयोग का दायित्व है कि हर मतदाता बिना किसी भय या दबाव के अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके।” प्रशासन ने बताया कि सीईसी के दौरे को लेकर शहर में ट्रैफिक और सुरक्षा की विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं, ताकि कार्यक्रम के दौरान किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here