– गोमतीनगर की नामी ज्वैलरी फर्म में बड़ा चोरीकांड, स्टॉक चेकिंग में खुला राज — बैंक एक्जीक्यूटिव कोमल श्रीवास्तव पर केस दर्ज, पुलिस जांच में जुटी
लखनऊ।
राजधानी के गोमतीनगर इलाके में स्थित एक प्रतिष्ठित ज्वैलरी कंपनी में करोड़ों रुपये के गहनों की चोरी का मामला सामने आया है। जांच में पता चला है कि कंपनी की एक महिला कर्मचारी ने लंबे समय से सोना गायब कर ढाई किलो से अधिक सोना हड़प लिया।
सूत्रों के अनुसार, कंपनी में हाल ही में स्टॉक वेरिफिकेशन (स्टॉक चेकिंग) के दौरान करोड़ों रुपये के सोने के गहने गायब पाए गए। कंपनी प्रबंधन ने जब रिकॉर्ड की जांच की, तो शक की सुई कंपनी में कार्यरत बैंक ऑफिस एग्जीक्यूटिव कोमल श्रीवास्तव पर आकर टिक गई।
कंपनी के अधिकारियों का आरोप है कि आरोपी महिला कर्मचारी ने कई महीनों तक धीरे-धीरे सोना निकालकर बाहर किया, जिससे किसी को भनक तक नहीं लगी। बताया जा रहा है कि चोरी गया सोना करीब ढाई किलो है, जिसकी बाजार कीमत डेढ़ करोड़ रुपये से अधिक आंकी जा रही है।
घटना की सूचना पर गोमतीनगर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने कंपनी के सीसीटीवी फुटेज, इन्वेंटरी रिकॉर्ड और बैंक ट्रांजैक्शन को खंगालना शुरू कर दिया है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, प्रारंभिक जांच में कई वित्तीय गड़बड़ियां और संदिग्ध लेनदेन के सबूत मिले हैं। आरोपी महिला फरार बताई जा रही है और उसकी तलाश में पुलिस की टीमें संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं।
गोमतीनगर थाना प्रभारी ने बताया कि “मामला बेहद गंभीर है। कंपनी से करोड़ों की संपत्ति गायब होना एक संगठित साजिश का संकेत देता है। सभी पहलुओं की गहन जांच की जा रही है।”
कंपनी प्रबंधन ने पुलिस से आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।





