7 C
Lucknow
Tuesday, January 13, 2026

महोबा: चेकडैम में दो युवक डूबे, एक का शव बरामद, दूसरे की तलाश जारी

Must read

महोबा: उत्तर प्रदेश में महोबा (Mahoba) जिले के खरेला क्षेत्र में आज शनिवार को दो युवक चेकडैम (check dam) में डूब गए। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि गोताखोरों की टीम ने एक युवक का शव बरामद कर लिया है, जबकि दूसरे की तलाश जारी है। सूत्रों के अनुसार, एंचना गाँव में हुई इस घटना में, सुरेश कुशवाहा (24) और उसका दोस्त रज्जू धुरिया (26) दोपहर में पास के वर्ती देवली गाँव में महादेव मंदिर के पास सीहो नदी पर बने चेकडैम में नहाने गए थे।

उन्होंने बताया, बताया जा रहा है कि एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ में दोनों युवक चेकडैम के गहरे हिस्से में पहुँच गए और डूब गए। चेकडैम के पास मौजूद एक अन्य युवक राजेंद्र ने उन्हें डूबते देखा और अन्य ग्रामीणों को आवाज़ लगाई। उन्होंने बताया, सूचना मिलने पर नायब तहसीलदार हेमकांत त्रिपाठी और खरेला थानाध्यक्ष सुषमा चौधरी गोताखोरों की टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुँचे और दोनों युवकों की तलाश शुरू की।

सूत्रों ने बताया कि कड़ी मशक्कत के बाद सुरेश कुशवाहा का शव बरामद कर लिया गया, लेकिन रज्जू धुरिया का कोई पता नहीं चला। उन्होंने बताया, तलाशी अभियान अभी भी जारी है। मृतकों के परिजनों ने बताया कि युवक घर के बाहर मजदूरी करते थे। वे हाल ही में दिवाली मनाने घर लौटे थे।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article