नवाबगंज: नवाबगंज विकास क्षेत्र के ज्योना गांव स्थित सत्य भारती स्कूल (Satya Bharti School) में खेलकूद दिवस (Sports Day) धूमधाम से मनाया गया। भारतीय एयरटेल फाउंडेशन द्वारा संचालित इस स्कूल में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व प्रधान राजबहादुर शर्मा और वर्तमान प्रधान रेखा देवी रहे। अतिथियों ने खिलाड़ियों का मार्गदर्शन करते हुए बताया कि खेल शारीरिक और मानसिक विकास के लिए महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने यह भी कहा कि खेल में हार और जीत दोनों ही नई ऊर्जा और धैर्य प्रदान करती हैं। इसके बाद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया।
कबड्डी प्रतियोगिता में शक्ति हाउस की टीम विजेता रही, जिसके कप्तान रजनेश थे। इस टीम में सुमित, अर्पित, श्याम, आकाश, केशव और अनमोल शामिल थे। वैभव हाउस की टीम उपविजेता रही, जिसके कप्तान सयनजीत थे। इस टीम के अन्य सदस्य निशांत, काशी, रतन, विशाल, शिवम और सागर थे।
200 मीटर दौड़ प्रतियोगिता के बालक वर्ग में वैभव हाउस के शिवम ने प्रथम, शक्ति हाउस के अनुराग ने द्वितीय और अनमोल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में शक्ति हाउस की कुमकुम प्रथम और पायल द्वितीय रहीं, जबकि वैभव हाउस की आशी ने तृतीय स्थान हासिल किया। 100 मीटर दौड़ के बालक वर्ग में अर्पित प्रथम, अरमान द्वितीय और गौरव तृतीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में सनम ने प्रथम, मनीषा ने द्वितीय और लावन्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
50 मीटर दौड़ के बालक वर्ग में विहान प्रथम, सागर द्वितीय और मनमोहन तृतीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में आशी प्रथम, अंशिका द्वितीय और प्रतिज्ञा तृतीय स्थान पर रहीं। खो-खो प्रतियोगिता में शांति हाउस की टीम विजेता बनी, जिसकी कप्तान सोनल थीं। टीम में नैना, कुमकुम, रवीना, दिव्या, दीक्षा, अंशिका, रुचि और जानवी भी शामिल थीं। वैभव हाउस की टीम उपविजेता रही, जिसकी कप्तान विशाखा थीं। इस टीम में लक्ष्मी, ओजल, सलोनी, अंशिका 1, अंशिका 2, अंशिका 3, अनामिका और लक्ष्मी शामिल थीं।
अन्य खेलों में कैरम में केशव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। लेमन रेस में बालक वर्ग में अभी प्रथम और बालिका वर्ग में अनामिका प्रथम स्थान पर रहीं। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि राजबहादुर शर्मा और प्रधान रेखा देवी ने बच्चों को ट्रॉफी, मेडल और प्रमाण पत्र वितरित किए। इस अवसर पर जिला कोऑर्डिनेटर मनोज तोमर, रजीउल्ला खान, प्रधानाचार्य शिवलेश कुमार मिश्रा, आरजू गंगवार, उजमा मंसूरी, शिव कुमार पाल और शिवम शाक्य सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।


