मुजफ्फरपुर। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग से पहले पूरा बिहार राजनीतिक रंग में रंग चुका है। राज्य के हर जिले में जनसभाओं और रैलियों का सिलसिला तेज हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को मोतीपुर चीनी मिल मैदान, मुजफ्फरपुर से विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि इस बार बिहार के युवा, महिलाएं और किसान मिलकर नया इतिहास रचने जा रहे हैं। हर सर्वे में एनडीए की सबसे बड़ी जीत तय है जबकि राजद और कांग्रेस की करारी हार होने जा रही है।
पीएम मोदी ने कहा कि “साथियों, जमानत पर निकले युवराजों को क्या बिहार लूटने की इजाजत देंगे? ये लोग झूठ के वादों की दुकान खोलकर बैठे हैं। एक भारत के सबसे भ्रष्ट परिवार का युवराज और दूसरा बिहार के भ्रष्ट परिवार का युवराज है।” उन्होंने कहा कि “कल इन दोनों ने भर-भर के मोदी को गालियां दीं। ये नामदार लोग कामदार को गाली देना सम्मान समझते हैं। इन्हें यह बर्दाश्त नहीं होता कि चाय बेचने वाला प्रधानमंत्री कैसे बन गया।”
प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया और भगवान लाल सहनी को अध्यक्ष बनाया ताकि समाज के हर वर्ग को सम्मान मिल सके। उन्होंने कहा कि “हमारे डिजिटल लेनदेन ऐप का नाम भीम रखा गया है, जो हर वर्ग को सशक्त बना रहा है। सुजनी और लहठी जैसी पारंपरिक कलाओं को वैश्विक पहचान दिलाने के लिए भी काम हो रहा है।”
मोदी ने अपने भाषण में बिहार में हुए विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि “यहां करोड़ों की लागत से कैंसर अस्पताल बना है, मोतिहारी में गैस पाइपलाइन और कनेक्टिविटी पर काम हुआ है। स्टेशन और पताही एयरपोर्ट बिहार की पहचान बनेंगे।” उन्होंने कहा कि बिहार की यह धरती राजेंद्र बाबू, जेपी, फर्नांडिस और जय नारायण निषाद जैसे महान नेताओं की कर्मभूमि रही है। किसान चाची जैसी महिलाएं बिहार का गौरव हैं, जिन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया गया।
राजद पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि “ये लोग ऐसे गाने बजवा रहे हैं जो उनकी मंशा का प्रतिबिंब हैं। बहन-बेटियों को उठाने का खेल खेलने वालों को जनता सबक सिखाएगी।” उन्होंने कहा कि बिहार आत्मनिर्भर भारत की धुरी बनने जा रहा है। यहां के लीची, मखाना, मगही पान और जर्दालु आम जैसे उत्पाद देश-दुनिया की थाली में जगह बना रहे हैं।
अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने आरजेडी और कांग्रेस पर पांच आरोप गिनाए—“कट्टा, क्रूरता, कटुता, कुशासन और भ्रष्टाचार।” उन्होंने कहा कि “जंगलराज के दौर में गोलू अपहरण कांड जैसे दर्दनाक हादसे हुए थे। अपराध और भय का ऐसा माहौल था कि लोग अपनी गाड़ियां खरीदने से डरते थे, पलायन करने को मजबूर थे।”
मोदी ने कहा कि “आज ये वही लोग हैं जो छठी मैया का अपमान कर रहे हैं। वोट के लिए कोई देवी-देवता का अपमान करे, क्या बिहार की जनता उसे माफ करेगी?” प्रधानमंत्री ने जनता से अपील की कि बिहार के आत्मसम्मान, सुरक्षा और विकास के लिए एनडीए को समर्थन दें।
आज राहुल गांधी नालंदा और शेखपुरा में, तेजस्वी यादव व मुकेश सहनी दरभंगा में, और प्रशांत किशोर भी दरभंगा में रोड शो कर रहे हैं। वहीं केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय की सीतामढ़ी में और तेज प्रताप यादव की मधुबनी में जनसभा होनी है। चुनावी माहौल में सभी दलों ने छठ पर्व के बाद अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।






