फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद (Farrukhabad) जिले के कम्पिल थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। एक स्कूली बस (bus) की टक्कर से 13 वर्षीय बच्ची (girl) की मौत हो गई। यह घटना कम्पिल-रुदायन मार्ग पर मानिकपुर गांव के करीब ओवरटेक करते समय हुई है। बच्ची अपने भाई साथ जा रही थी तभी ओवरटेक करते समय स्कूली बस से टकरा कर बाइक गिर गई। किशोरी के ऊपर से बस का पहिया उसके सिर के ऊपर से निकल गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक, पीड़िता की पहचान एटा जिले के राजा का रामपुर थाना क्षेत्र के भैंसराना गाँव की निवासी रिया शाक्य के रूप में हुई है। वह फर्रुखाबाद के कायमगंज में अपनी बहन के यहाँ रहने आई थी। बुधवार सुबह करीब साढ़े सात बजे वह अपने भाई नितेश के साथ मोटरसाइकिल पर कम्पिल क्षेत्र के मानिकपुर गाँव के पास जा रही थी, तभी एक स्कूल बस ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी।
रिया मोटरसाइकिल से गिरकर बस के पहियों के नीचे कुचलकर मर गई, जबकि उसका भाई बाल-बाल बच गया। घटना के बाद, बस चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा कर उसे फतेहगढ़ जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के लिए ज़िम्मेदार फरार बस चालक की तलाश और गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
कम्पिल थानाध्यक्ष कपिल चौधरी ने बताया कि तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दुर्घटना के बाद बस चालक बच्चों सहित बस लेकर मौके से फरार हो गया था। मृतक रिया अपने छह भाई-बहनों में सबसे छोटी थी।


