फर्रुखाबाद: बरसात का मौसम समाप्त होते ही नहरों में जमा गाद और झाड़ियों की सफाई का कार्य नहर विभाग (Canal Department) द्वारा शुरू करा दिया गया है। इसी क्रम में बुधवार को निचली गंगा नहर माइनर (Lower Ganga Canal Minor) में सिल्ट सफाई कार्य का शुभारंभ किया गया। यह कार्य नहर विभाग के अधिशासी अभियंता सूर्य कुमार के निर्देश पर जेई जयप्रकाश और ठेकेदार रविंद्र सिंह की देखरेख में शुरू हुआ। कार्यक्रम के दौरान भारतीय किसान मजदूर यूनियन (भाकिमयू) के प्रदेश अध्यक्ष राम बहादुर राजपूत ने फीता काटकर सफाई कार्य का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उपस्थित सभी कर्मचारियों और अधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
बरसात के मौसम में नहरों में गंदगी, झाड़ियाँ और झंकार भर जाने के कारण पानी का बहाव रुक जाता है, जिससे किसानों तक पर्याप्त पानी नहीं पहुँच पाता। यही कारण है कि हर वर्ष वर्षा समाप्त होने के बाद नहर विभाग द्वारा सिल्ट सफाई अभियान चलाया जाता है ताकि सिंचाई कार्य सुचारु रूप से हो सके। निचली गंगा नहर माइनर से जुड़े दर्जनों गांवों के सैकड़ों किसान अपनी हजारों बीघा फसलों — जैसे गन्ना, आलू, सरसों, गेहूं और चारा — की सिंचाई इसी नहर से करते हैं।
किसानों ने बताया कि सिल्ट सफाई कार्य पूरा होने में लगभग एक माह का समय लग जाता है, जिसके बाद ही नहर में पानी छोड़ा जाता है। फिलहाल, ग्राम खुड़ना वैध से मंझना की ओर जाने वाली माइनर में सफाई कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। नहर विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कार्य पूरा होते ही नहर में पानी प्रवाहित कर दिया जाएगा, जिससे किसानों को रबी सीजन की फसलों की सिंचाई में कोई दिक्कत न हो। इस अवसर पर जेई जयप्रकाश, ठेकेदार रविंद्र सिंह, संयोजक शैलेंद्र सिंह राजपूत, आदेश कुमार, प्रमोद कुमार, सुरेंद्र सिंह सहित कई गणमान्य लोग एवं किसान मौजूद रहे।


