प्रयागराज: यूपी के प्रयागराज पुलिस ने 24 फरवरी, 2023 को सुलेम सराय में वकील उमेश पाल और दो सरकारी बंदूकधारियों की नृशंस हत्या के मामले में दिवंगत माफिया अतीक अहमद के बेटों (Atiq Ahmed’s sons) मोहम्मद उमर और अली अहमद तथा अन्य आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल (Chargesheet filed) किया है। धूमनगंज पुलिस ने मंगलवार को गैंगस्टर एक्ट के तहत विशेष अदालत में आरोपपत्र दाखिल किया।
मोहम्मद उमर और अली अहमद पर वकील पाल और दो सरकारी बंदूकधारियों की हत्या की साजिश रचने का आरोप है। सूत्रों के अनुसार, अदालत ने पुलिस को मामले की सुनवाई के लिए दो दिन का समय दिया है। मोहम्मद उमर और अली अहमद के साथ-साथ अतीक के वकील विजय मिश्रा, खान सौलत हनीफ, बहनोई अखलाक अहमद, सदाकत खान, अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन, बहन आयशा नूरी, शूटर गुड्डू मुस्लिम, मोहम्मद अरमान और साबिर समेत अन्य के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया गया है।
हालांकि, शाइस्ता परवीन और आयशा नूरी फरार हैं। शाइस्ता परवीन पर 50,000 रुपये और आयशा नूरी पर 25,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया है।तीनों शूटर, गुड्डू मुस्लिम, मोहम्मद अरमान और साबिर भी फरार हैं। सरकार ने उन पर 5-5 लाख रुपये का इनाम घोषित किया है।


