फर्रुखाबाद: थाना शमशाबाद क्षेत्र के ग्राम बिरिया डाड़ा (Village Biriya Dada) में सोमवार को पारिवारिक रंजिश के चलते दबंगों ने एक व्यक्ति पर हमला (injured) कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल व्यक्ति ने थाने में शिकायती पत्र देकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
पीड़ित धीरज कुमार पुत्र बेचेलाल निवासी बिरिया डाड़ा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसका गांव के ही कुछ लोगों से पुराना पारिवारिक विवाद चल रहा है। सोमवार को वह गेहूं पिसाने के लिए गांव की चक्की पर गया था, तभी मौके पर पहुंचे हरनेश, सर्वेश, जयराम, आलोक, शीलू और उनके साथियों ने लाठी-डंडों व धारदार हथियारों से उस पर हमला बोल दिया। अचानक हुए इस हमले में धीरज कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया।
धीरज के अनुसार, हमलावरों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी और मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और हमलावरों को खदेड़ दिया।
पीड़ित का कहना है कि आरोपियों से उसे जान का खतरा बना हुआ है। उसने थाना अध्यक्ष को शिकायती पत्र देकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने और कठोर कार्रवाई करने की मांग की है। उधर, थाना शमशाबाद पुलिस का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है। जांच में तथ्य सामने आने के बाद दोषियों के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


