फर्रुखाबाद: विधानसभा भोजपुर में आयोजित विधायक खेल स्पर्धा (MLA sports competition) के दूसरे दिन मंगलवार को जवाहर नवोदय विद्यालय मोहम्मदाबाद में कुश्ती एवं बैडमिंटन प्रतियोगिताओं का भव्य आयोजन किया गया। खेल मैदान (sports field) में खिलाड़ियों के जोश और उत्साह से माहौल रोमांचित रहा।
आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में बीडीओ मोहम्मदाबाद त्रिलोक चंद शर्मा, जवाहर नवोदय विद्यालय मोहम्मदाबाद के प्रधानाचार्य, एडीओ पंचायत मोहम्मदाबाद, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी अनुराग, शुभम सिंह और ब्लॉक पीटीआई संजीव सहित अन्य पीटीआईगण मौजूद रहे। सभी अतिथियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
आयोजकों ने बताया कि यह दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित की गई है। प्रतियोगिता में चयनित विजेता खिलाड़ी आगामी दिसंबर माह में होने वाली माननीय सांसद खेल स्पर्धा में भाग लेकर विधानसभा भोजपुर का प्रतिनिधित्व करेंगे।
खेल के दौरान युवाओं में गजब का उत्साह देखने को मिला और विद्यालय परिसर में खेल भावना का सुंदर प्रदर्शन हुआ। अधिकारियों ने खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं ग्रामीण क्षेत्रों में खेल प्रतिभाओं को निखारने का सशक्त माध्यम बन रही हैं।


