कन्नौज। कन्नौज पुलिस ने लव जिहाद के आरोपी को आज सुबह हुए हाफ एनकाउन्टर मे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पैर में गोली लगी जिसे तिर्वा मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। पुलिस ने आरोपी के पास से तमंचा बरामद किया है।
पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि
26 अक्टूबर को मंजू देवी पत्नी वेद प्रकाश निवासी ग्राम पोस्ट ताहपुर थाना तालग्राम जनपद कन्नौज ने, अभियुक्त इमरान द्वारा वादिनी की 12वीं में पढ़ रही नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर ले जाना एवं बुर्का पहनाकर फोटो खींचना, छेड़छाड़ करना एवं मना करने पर जान से मारने की धमकी देने के संबंध में थाना तालग्राम पर प्रार्थना पत्र दिया था जिसके आधार पर थाना तालग्राम पर मु0अ0सं0 301/2025 धारा 74/137(2)/351(3) BNS व 7/8 पाक्सो एक्ट बनाम अभियुक्त इमरान उम्र 18 वर्ष पुत्र जाबिर खां निवासी ग्राम ताहपुर थाना तालग्राम जनपद कन्नौज के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया।
एसपी ने बताया कि पीडिता ने अपने बयान में अभियुक्त द्वारा धर्म परिवर्तन कर शादी का दवाब बनाने, मना करने पर फोटो, वीडियो वायरल कर देने की धमकी देने के संबंध में जानकारी दी है।
एसपी ने बताया कि आज मंगलवार सुबह 05.45 बजे सूचना पर इस्टेट कोल्ड स्टोरेज ग्राम ताहपुर थाना तालग्राम के पास पुलिस पार्टी ने अभियुक्त इमरान की गिरफ्तारी के लिए घेराबंदी की। पुलिस से स्वयं को घिरता हुआ देखकर अभियुक्त अवैध तमंचे से पुलिस पार्टी पर फायरिंग करने लगा। पुलिस टीम ने भी आत्मरक्षा में फायरिंग की जिससे अभियुक्त के दाहिने पैर में गोली लगी और अभियुक्त घायल हो गया।
एसपी विनोद कुमार ने बताया कि घायल अवस्था में अभियुक्त को गिरफ्तार कर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज तिर्वा भेजा गया।
एसपी ने बताया कि अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, 01 जिंदा कारतूस, 01 मिश कारतूस व 01 खोखा कारतूस बरामद किया गया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बरामदगी के आधार पर अभियुक्त इमरान उपरोक्त के विरुद्ध थाना तालग्राम पर मु0अ0सं0 303/2025 धारा 109(1) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि अभियुक्त इमरान ने छात्रा की हैप्पी वेडिंग एनिवर्सरी कैप्शन के साथ बुर्के में फोटो भी इंस्टाग्राम अपलोड कर दी है।
एसपी ने बताया कि छात्रा 3 दिन पहले अभियुक्त इमरान के चंगुल से भाग निकली जिसके बाद इमरान उसका पीछा करते घर तक आया और घर वालों को जान से मारने की धमकी दी।






