फर्रुखाबाद। फतेहगढ़ कलेक्ट्रेट में मंगलवार को थाना अमृतपुर क्षेत्र के गांव बड़ा परतापुर खुर्द निवासी महंत मोहनगिरी ने सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत लेकर जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी से मुलाकात की। महंत ने डीएम को एक लिखित प्रार्थना पत्र सौंपते हुए न्याय की गुहार लगाई।
महंत मोहनगिरी ने अपने शिकायती पत्र में बताया कि गांव के निवासी रामकिशोर और उनके चार पुत्रों ने सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा है। आरोप है कि इन दबंगों ने कब्जाई गई जमीन को कुछ अन्य लोगों को 8 लाख 60 हजार रुपये में अवैध रूप से बेच भी दिया है।
महंत ने बताया कि उनके पास उक्त सरकारी भूमि को खाली कराने का न्यायालय का आदेश भी है, इसके बावजूद आरोपी जमीन से कब्जा नहीं हटा रहे हैं और खुलेआम नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं।
उन्होंने जिलाधिकारी से मांग की कि सरकारी जमीन को तत्काल कब्जामुक्त कराया जाए और दोषियों के खिलाफ धोखाधड़ी की धारा 420 के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जाए।
डीएम आशुतोष कुमार द्विवेदी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल जांच के आदेश दिए हैं और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।






