फर्रुखाबाद। कमालगंज थाना क्षेत्र के गदनपुर देवराजपुर गांव में बीती रात चोरों ने वर्तमान ग्राम प्रधान डॉ. सूरज यादव की दुकान को निशाना बनाया। चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर अंदर रखी इन्वर्टर बैटरी और पास में खड़े ई-रिक्शा की बैटरी चोरी कर ली। इस चोरी की वारदात से ग्रामीणों में दहशत और नाराजगी दोनों देखी जा रही है।सुबह जब सदानंद नामक व्यक्ति, जो रोज़ाना अपना ई-रिक्शा ग्राम प्रधान की दुकान के पास खड़ा करता है, वहां पहुंचा तो उसने देखा कि ई-रिक्शा की बैटरी गायब है। पास ही ग्राम प्रधान की दुकान का ताला टूटा देखकर उसने तुरंत डॉ. सूरज यादव को सूचना दी। जांच करने पर पता चला कि दुकान के अंदर रखी इन्वर्टर बैटरी भी चोरी हो चुकी है।
सूचना मिलते ही 112 पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की और गांव में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने की तैयारी कर रही है।
ग्राम प्रधान डॉ. सूरज यादव ने बताया कि चोरी में उन्हें करीब बीस हजार रुपये का नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं, जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से रात्रि गश्त बढ़ाने की मांग की है।थाना अध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि पुलिस को घटना की सूचना मिल गई है। उन्होंने कहा, मामले की जांच की जा रही है।






