इलाज के दौरान छह माह की बच्ची की मौत, परिजनों ने निजी अस्पताल पर लापरवाही और रुपए मांगने का लगाया आरोप

0
13

फर्रुखाबाद। मऊदरवाज़ा थाना क्षेत्र स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान छह माह की मासूम बच्ची काव्या की मौत हो गई। परिजनों ने अस्पताल के डॉक्टर पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि इलाज में लापरवाही बरती गई और पैसे की मांग की गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जबकि मामले की जांच मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) के निर्देशन में की जाएगी।

घटना के अनुसार, मृतक बच्ची की दादी माया देवी, निवासी चंपतपुर, थाना शमशाबाद ने बताया कि 26 अक्टूबर की दोपहर करीब 1:30 बजे उनकी छह महीने की पोती की तबीयत खराब हुई तो उसे चीलसरा रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनकी बहू सरिता देवी, जो आकाश दिवाकर की पत्नी हैं और लोगपुर, जनपद कासगंज की रहने वाली हैं, भैया दूज के मौके पर अपने मायके चंपतपुर आई हुई थीं।

माया देवी के मुताबिक, डॉक्टर ने इलाज के दौरान 50 हजार रुपये न देने पर बच्ची को छुट्टी देने से इनकार कर दिया था। उन्होंने बताया कि पहले दिन अस्पताल की ओर से 2300 रुपये की दवाएं दी गईं, लेकिन उनका कोई बिल नहीं दिया गया। परिजनों का आरोप है कि जब उन्होंने डॉक्टर से स्थिति पूछी तो उन्हें कहा गया कि अगर वे किसी और निजी अस्पताल में जाते हैं तो 4 से 5 लाख रुपये खर्च होंगे, जबकि यहां बच्ची 90 प्रतिशत तक ठीक हो जाएगी।

दादी माया देवी ने बताया कि उनके भाई भंवर पाल ने अस्पताल पहुंचकर डॉक्टर को 50 हजार रुपये दिए, लेकिन इसके बावजूद रात में बच्ची की हालत अचानक बिगड़ गई। परिवार के लोग बताते हैं कि रात 4:30 बजे बच्ची की मृत्यु हो गई।

सूचना पर थाना मऊदरवाज़ा प्रभारी लक्ष्मण सिंह और बीबीगंज चौकी इंचार्ज नितिन कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

इस मामले में अस्पताल के डॉ. संतोष ने आरोपों से इनकार किया। उन्होंने कहा कि, “बच्ची 26 अक्टूबर को भर्ती हुई थी। परिवार बहुत गरीब था, इसलिए हमने लगभग 600 रुपये की जांच फीस नहीं ली। अब तक किसी भी दवा या अन्य शुल्क का भुगतान उनसे नहीं लिया गया है।”

थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह ने बताया कि, “पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामला सीएमओ को भेजा जाएगा। जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here