फर्रुखाबाद। राजेपुर गंगा पार क्षेत्र में बीते 24 घंटों से हो रही लगातार बारिश ने जनजीवन के साथ बिजली व्यवस्था को भी बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। राजेपुर बिजली उपकेंद्र की मशीनों में नमी आ जाने के कारण लगभग 50 गांवों की विद्युत आपूर्ति पिछले 12 घंटे से ठप पड़ी है।बारिश से उपकेंद्र की मशीनों में बार-बार फॉल्ट आ रहा है, जिससे बिजली बहाली में दिक्कतें पेश आ रही हैं। बिजली विभाग के कर्मचारियों को मशीनों को दुरुस्त करने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। लगातार नमी के कारण मरम्मत का काम धीमा चल रहा है।
प्रभावित गांवों में राजेपुर, अलीगढ़, बरुआ, हमीरपुर, भावपुर, जैनापुर, जमापुर, गोटिया, अंबरपुर, सबलपुर और कंचनपुर सहित आसपास के कई गांव शामिल हैं, जहां अंधेरा और असुविधा का माहौल बना हुआ है। बिजली गुल होने से लोगों के दैनिक कार्य ठप पड़ गए हैं, वहीं मोबाइल नेटवर्क और जलापूर्ति भी प्रभावित हुई है।राजेपुर बिजली उपकेंद्र के अवर अभियंता (जेई) हरिओम सिंह ने बताया कि लगातार बारिश से मशीनों में नमी भर गई है, जिसके कारण इनकमिंग फॉल्ट बार-बार सामने आ रहा है। उन्होंने कहा कि टीमें पूरी मुस्तैदी से काम में जुटी हैं और जल्द ही विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।






