फर्रुखाबाद| सोमवार से जारी रुक-रुक कर होने वाली टिप-टिप बारिश के बाद मंगलवार की सुबह जिले का मौसम पूरी तरह बदल गया। सुबह से ही आसमान पर बादलों का डेरा रहा और हल्की ठंडी हवाएं चलने लगीं। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी गर्म कपड़े पहनकर बाहर निकले। लोगों ने कहा कि अब सर्दी ने आधिकारिक तौर पर दस्तक दे दी है।
मंगलवार को दोपहर तक धूप झांकने की हिम्मत नहीं जुटा सकी, जिससे ठंडक लगातार बनी रही। सुबह के समय हवा में नमी और ठंडक इतनी अधिक रही कि लोगों को रजाई और स्वेटर दोनों का सहारा लेना पड़ा। चाय की दुकानों पर सुबह-सुबह भीड़ लग गई और गली-मोहल्लों में “सर्दी आ गई” की चर्चा आम रही।मौसम विभाग के अनुसार फर्रुखाबाद का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। पिछले 24 घंटों में हल्की बूंदाबांदी के चलते तापमान में करीब 5 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई।मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के असर से यह परिवर्तन देखने को मिल रहा है और आने वाले दिनों में ठंडी हवाओं का असर और बढ़ सकता है। शहरवासियों ने ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़े निकाल लिए हैं। वहीं, सुबह के समय स्कूल जाने वाले बच्चों के लिए ठंडी हवा चुनौती बन गई।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस बार सर्दी जल्दी दस्तक दे रही है और आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट देखने को मिल सकती है। किसान वर्ग भी इस मौसम को रबी फसलों के लिए शुभ संकेत मान रहा है।कुल मिलाकर, फर्रुखाबाद में मौसम का मूड पूरी तरह बदल चुका है नमी भरी हवाओं और बादलों के बीच सर्दी की शुरुआत महसूस की जा रही है।






