अलग-अलग गांवों से गायब हुईं, पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर शुरू की तलाश
फर्रुखाबाद: मोबाइल फोन पर बातचीत को लेकर परिजनों की डांट से नाराज़ होकर तीन किशोरियां घर से लापता (missing) हो गईं। घटनाओं से परिजनों में हड़कंप मचा हुआ है।
पहला मामला ग्राम च्योलारा का है, जहां 14 वर्षीय किशोरी के मोबाइल छीनने पर वह नाराज़ होकर घर छोड़ गई। पिता ने विकास प्रजापति पर बेटी को भगाने का आरोप लगाया है।
दूसरा मामला पपड़ी खुर्द बुजुर्ग गांव का है, जहां 15 व 17 वर्षीय दो सगी बहनें ताऊ द्वारा मोबाइल छीनने पर घर से निकल गईं। पिता की मौत के बाद दोनों अपने बाबा-ताऊ के संरक्षण में थीं। पुलिस ने तीनों मामलों में गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि “लड़कियों को शीघ्र बरामद कर लिया जाएगा।”


