अदालत के आदेश पर मुकदमा दर्ज, बैंकिंग सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
फर्रुखाबाद: नगर की रेलवे रोड शाखा भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के दो तत्कालीन प्रबंधकों पर एक वृद्ध पेंशनर से लाखों रुपये की ठगी का गंभीर आरोप लगा है। अदालत के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने दोनों प्रबंधकों और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी व धमकी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मोहल्ला गैर समूह निवासी 76 वर्षीय सोनपाल सिंह ने अपनी भूमि का सौदा रामशंकर निवासी इटावा से किया था। 2 लाख रुपये का अकाउंट पेई क्रॉस चेक 2 सितंबर 2023 को उन्होंने फर्रुखाबाद शाखा में जमा किया, परंतु राशि उनके खाते में न आकर 4 सितंबर को किसी अज्ञात व्यक्ति को नकद दे दी गई।
बैंक प्रबंधकों से शिकायत पर वृद्ध को गाली-गलौज व धमकी तक दी गई। मामला आरबीआई लोकपाल तक पहुंचा, पर कार्रवाई नहीं हुई। अब अदालत के आदेश पर मुकदमा दर्ज हुआ है। यह घटना बैंक की सुरक्षा प्रणाली पर बड़ा सवाल उठाती है कि “अकाउंट पेई चेक नकद कैसे हो गया?”


