आलू लदी पिकअप बुरी तरह क्षतिग्रस्त, टायर उखड़कर दूर जा गिरा, गनीमत रही जान बची
फर्रुखाबाद: नवाबगंज तिराहे (Nawabganj intersection) पर सोमवार सुबह आलू से भरी पिकअप और ट्रैक्टर में आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि पिकअप का टायर उखड़कर दूर जा गिरा।
ग्राम दुर्जनपुरवा निवासी पीयूष कुमार अपने ट्रैक्टर से अचरा के कोल्ड स्टोरेज से आलू लादकर लौट रहे थे, तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार पिकअप से टक्कर हो गई।
आलू सड़क पर बिखर गए, जिससे अफरा-तफरी मच गई। मौके पर कस्बा इंचार्ज गीतम सिंह, उपनिरीक्षक गिरीश कुमार पहुंचे और यातायात बहाल कराया।
जिला पंचायत सदस्य यशवीर सिंह ने भी घटनास्थल पहुंचकर उचित कार्रवाई की मांग की। कुछ समय तक तिराहे पर जाम की स्थिति बनी रही, बाद में पुलिस ने स्थिति सामान्य कर दी।


