फर्रुखाबाद: ब्लॉक राजेपुर (Rajepur block) क्षेत्र में बाढ़ के चलते पहले स्थगित किया गया एफएलएन प्रशिक्षण शुरू हुआ, लेकिन सोमबार को प्रशिक्षण की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही। सुबह 11 बजे तक मात्र आठ शिक्षक ही प्रशिक्षण स्थल पर पहुंचे, जबकि अधिकांश कुर्सियां खाली पड़ी रहीं। यह नजारा विभागीय उदासीनता और अनुशासनहीनता की तस्वीर पेश करता है।
बताया गया कि खंड शिक्षा अधिकारी राजीव श्रीवास्तव की ओर से प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई थी, मगर न तो शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित की गई और न ही समय से निगरानी की कोई व्यवस्था की गई। प्रशिक्षण में शिक्षकों की बेहद कम उपस्थिति से यह स्पष्ट हो गया कि खंड शिक्षा अधिकारी की बात शिक्षक गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। विभागीय स्तर पर यह लापरवाही शिक्षा व्यवस्था की गुणवत्ता पर सवाल खड़े कर रही है।


