यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। लायंस क्लब फर्रुखाबाद सिटी अपने रजत जयंती वर्ष का 25वां शपथ ग्रहण समारोह आगामी 8 अक्टूबर को बड़े ही धूमधाम के साथ सरदार बाग, बढ़पुर में आयोजित करेगा। इस भव्य कार्यक्रम में प्रदेश स्तर के पदाधिकारी और जिम्मेदार लोग भागीदारी करेंगे, जिससे कार्यक्रम की शोभा और भी बढ़ेगी।
क्लब के संस्थापक अध्यक्ष लायन राजन माहेश्वरी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस महत्वपूर्ण अवसर पर डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन अनिल अरोड़ा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में उप मंडलाधीश सम्मति सफ्फड़ और शरद अग्निहोत्री कार्यक्रम में शामिल होंगे। शपथ ग्रहण अधिकारी के रूप में पूर्व मंडलाधीश लायन प्रदीप अरोड़ा उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा लायन राजीव बब्बर कार्यक्रम में स्टार आकर्षण होंगे।
इंस्टॉलेशन अध्यक्ष के रूप में लायन राजन माहेश्वरी ने इस आयोजन का संचालन करने की घोषणा की। उन्होंने बताया कि 25 साल पहले उनकी अध्यक्षता में लायंस क्लब फर्रुखाबाद सिटी की स्थापना की गई थी, और तब से क्लब अपने सामाजिक उद्देश्यों को सफलतापूर्वक पूरा करते हुए लगातार सक्रिय बना हुआ है। उन्होंने सभी सदस्यों से समय पर उपस्थित होने की अपील की है ताकि इस विशेष अवसर को और भी यादगार बनाया जा सके।
यह समारोह क्लब के योगदान और समाज सेवा के प्रति उसकी प्रतिबद्धता को उजागर करेगा, और इससे क्लब की आगे की गतिविधियों में और भी गति आएगी।