फर्रुखाबाद। डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में सोमवार को मरीजों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। ओपीडी और परीक्षण काउंटर पर लंबी कतारें लग गईं, जिससे व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई। बढ़ती भीड़ के बीच कई मरीजों का धैर्य टूट गया और कुछ ने चिकित्सकों के साथ अभद्र व्यवहार किया।
जानकारी के अनुसार, सुबह से ही अस्पताल में मरीजों का तांता लग गया। त्योहारों के बाद छुट्टियां समाप्त होने पर बड़ी संख्या में लोग इलाज के लिए पहुंचे। इस दौरान पर्चा काउंटर से लेकर पैथोलॉजी लैब तक अफरा-तफरी मची रही। कई मरीज घंटों लाइन में खड़े रहे, परंतु समय पर जांच न होने से उनका गुस्सा फूट पड़ा।
कुछ मरीजों ने डॉक्टरों से इलाज में देरी को लेकर नाराजगी जताई और हंगामा शुरू कर दिया। अस्पताल कर्मियों ने किसी तरह स्थिति को संभाला। वहीं परीक्षा (टेस्ट) काउंटर पर भी धक्का-मुक्की और बहस की स्थिति बन गई, जिससे कई मरीजों को चोट लगने की नौबत आ गई।
अस्पताल प्रशासन के अनुसार, सोमवार को सामान्य दिनों की तुलना में मरीजों की संख्या दोगुनी रही, जिससे अव्यवस्था पैदा हुई। अस्पताल अधीक्षक ने बताया कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त स्टाफ तैनात किया जा रहा है और मरीजों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि हर सोमवार को अस्पताल में इसी तरह की स्थिति बनती है। मरीजों को समय से इलाज न मिल पाने के कारण नाराजगी बढ़ती है। लोगों ने मांग की है कि अस्पताल में अतिरिक्त रजिस्ट्रेशन काउंटर और प्रतीक्षा कक्ष बनाए जाएं ताकि मरीजों को परेशानी न हो।


