फर्रुखाबाद: सांसद खेल स्पर्धा के अंतर्गत विधानसभा भोजपुर की विधायक (Bhojpur MLA) खेल स्पर्धा का शुभारंभ विधायक भोजपुर नागेंद्र सिंह शाक्य ने जवाहर नवोदय विद्यालय मोहम्मदाबाद के खेल मैदान पर किया।
इस खेल स्पर्धा में दो दिन खेल होंगे जिसमें सोमवार को एथलेटिक्स, वॉलीबॉल कबड्डी आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन सीनियर ,जूनियर, व सब जूनियर वर्गों में होगा । मंगलवार को कुश्ती व बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसी क्रम में विधायक को भोजपुर नागेंद्र सिंह राठौर ने हरी झंडी दिखाकर 100 मीटर रिले दौड़ का शुभारंभ किया।
मुख्य अतिथि के आसान से बोलते हुए विधायक ने कहा कि खेल जीवन के लिए बहुत जरूरी है क्योंकि इसे स्वास्थ्य बनता है तथा स्वस्थ मानसिकता का विकास होता है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि बेसिक शिक्षा अधिकारी अनुपम अवस्थी ने कहा कि खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करने की जरूरत है। उन्होंने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया। जिला क्रीड़ा अधिकारी कर्मवीर यादव ने वॉलीबॉल प्रतियोगिता के प्रतियोगियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साह वर्धन किया।
प्रतियोगिता के आयोजन में युवा कल्याण अधिकारी अनुराग, शुभम सिंह, पुष्पेंद्र यादव जीत यू श्रीमती भारती शाक्य ,कुलदीप यादव ,संजीव कटियार, नए सहयोग किया निर्णायक मंडल में सौरभ शर्मा विमलेश कुमार अभिषेक ,योगेंद्र सिंह अभिषेक पाल ,चेतना आदि ने अपना योगदान दिया। विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजई प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।


