24 C
Lucknow
Monday, October 27, 2025

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता दर्शन में सुनी फरियादें, कहा धन के अभाव में नहीं रुकेगा किसी का इलाज

Must read

 

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को अपने सरकारी आवास पर ‘जनता दर्शन’ कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें प्रदेशभर से आए लोगों की समस्याएं सुनीं। सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि हर फरियादी की शिकायत का निस्तारण निर्धारित समय सीमा में किया जाए और समाधान के बाद पीड़ितों से फीडबैक भी लिया जाए। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा कि शासन की मंशा जनता को त्वरित राहत देने की है, इसलिए कोई भी अधिकारी लापरवाही न बरते। जनता दर्शन में एक पीड़ित ने इलाज के लिए आर्थिक सहायता मांगी, जिस पर मुख्यमंत्री ने संबंधित अस्पताल से एस्टिमेट तैयार करवाने के निर्देश दिए और कहा कि धन के अभाव में किसी का भी इलाज अधूरा नहीं रहेगा। उन्होंने कहा कि सरकार हर जरूरतमंद के साथ खड़ी है और चिकित्सा सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। इस दौरान सीएम ने सरकारी जमीनों पर कब्जे की शिकायतों पर भी सख्त रुख अपनाते हुए तत्काल जांच कर अवैध कब्जे हटाने का निर्देश दिया। जनता दर्शन में एक महिला लोकगीत कलाकार ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में मंच दिलाने की बात कही। इस पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को आदेश दिया कि उन्हें कार्यक्रमों में अवसर दिया जाए। उन्होंने कहा कि सरकार हर जिले में लोककलाओं को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है और पंजीकृत व स्थानीय कलाकारों को प्राथमिकता दी जानी चाहिए।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article