24 C
Lucknow
Monday, October 27, 2025

एएमयू में दाखिला से वंचित छात्रों को जौहर यूनिवर्सिटी में मिलेगा अवसर, आजम खान बोले—सर सैयद के ख्वाब को आगे बढ़ाना मेरा मकसद

Must read

रामपुर। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) में दाखिला नहीं पा सके विद्यार्थियों के लिए अब मौलाना मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी, रामपुर में पढ़ाई का नया अवसर मिलेगा। एएमयू के एनआरएससी क्लब के पूर्व सीनियर हाल गुलजार अहमद की मुलाकात यूनिवर्सिटी के चांसलर और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आजम खान से हुई, जिसमें इस प्रस्ताव पर सहमति बनी। मुलाकात के दौरान आजम खान ने कहा कि उनका मकसद उसी तालीम की रोशनी को फैलाना है, जिसका सपना सर सैयद अहमद खान ने देखा था। उन्होंने कहा कि इसके लिए उन्हें कई कुर्बानियां देनी पड़ीं, लेकिन शिक्षा के प्रसार का कार्य जारी रहेगा। आजम खान ने अलीग बिरादरी से अपील की कि वे जौहर यूनिवर्सिटी को आगे बढ़ाने में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि जिन बच्चों में शिक्षा का जज्बा तो है लेकिन साधन नहीं हैं, उनके लिए यूनिवर्सिटी के दरवाजे हमेशा खुले रहेंगे। इस मौके पर गुलजार अहमद ने यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. जहीरउद्दीन से भी मुलाकात की। कुलपति ने बताया कि जल्द ही एएमयू के स्कूलों और प्रदेश के अन्य स्थानों पर जौहर यूनिवर्सिटी की टीम दौरा करेगी ताकि deserving विद्यार्थियों को दाखिले का अवसर मिल सके।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article