24 C
Lucknow
Monday, October 27, 2025

चोरी कांड: अमीन के घर से चोरों ने उड़ाए नकदी और जेवरात, कोतवाली के पीछे ही वारदात से पुलिस महकमे में हड़कंप

Must read

फर्रुखाबाद

फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र में बीती रात चोरों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम देकर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी। कोतवाली फतेहगढ़ के बिल्कुल पीछे स्थित तहसील सदर के अमीन बृजेश चतुर्वेदी के घर में घुसकर चोर लाखों रुपए की नगदी और कीमती जेवरात चोरी कर ले गए। घटना के समय घर के मालिक बृजेश चतुर्वेदी अपनी पत्नी रेखा के साथ ससुराल गए हुए थे। देर रात चोरों ने मौका पाकर मुख्य दरवाजे का ताला तोड़ दिया और अंदर प्रवेश कर पूरी तरह से घर को खंगाल डाला। सुबह पड़ोसियों ने मकान का ताला टूटा देखा तो सूचना परिजनों और पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही बृजेश चतुर्वेदी पत्नी के साथ बदहवास हालत में घर पहुंचे। जब उन्होंने अलमारियों और कमरे की जांच की तो पता चला कि चोर अलमारी से करीब 2.60 लाख रूपये नगद और लगभग 5 लाख रूपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात चोरी करके ले गए हैं। हालांकि उनकी मोटरसाइकिल की डिग्गी में रखे करीब 15,000 रूपये और बैग में रखे कुछ रुपये चोरी होने से बच गए। बृजेश चतुर्वेदी ने बताया कि डबल बेड के नीचे छिपाए गए कुछ जेवरात भी चोरी होने से बच गए क्योंकि चोरों ने कपड़ों के ढेर को देखकर पूरी तरह तलाशी नहीं ली थी। वारदात की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। हालांकि सवाल यह उठ रहा है कि यह घटना कोतवाली से चंद कदमों की दूरी पर कैसे हो गई और गश्त करने वाली पुलिस को भनक तक क्यों नहीं लगी। फिलहाल पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली है और आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुटी है ताकि चोरों तक जल्द पहुंचा जा सके। इलाके में इस चोरी से दहशत का माहौल है और लोगों ने रात में बढ़ती चोरी की घटनाओं को लेकर पुलिस प्रशासन से सख्त गश्त की मांग की है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article