24 C
Lucknow
Sunday, October 26, 2025

बाजारखाला पुलिस ने बंद मकान में हुई चोरी का किया खुलासा, चार शातिर गिरफ्तार

Must read

एक लाख रुपये नगद, 500 ग्राम जेवर और बाइक बरामद — चोरी के बाद आरोपी मालानी घूमने गए थे

लखनऊ: थाना बाजारखाला (Bazarkhaala police) क्षेत्र के हैदरगंज मोहल्ले में 14 अक्टूबर को बंद मकान में हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में चार शातिर चोरों को गिरफ्तार (arrested) किया है।

पुलिस के अनुसार पकड़े गए आरोपियों में असगर अली, अब्दुल रहमान, फहद अहमद और अरसू शामिल हैं। इनके पास से चोरी में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल, एक लाख रुपये नगद और लगभग 500 ग्राम सफेद धातु के जेवरात बरामद किए गए हैं।

पुलिस जांच में सामने आया कि चोरी के बाद चारों आरोपी चोरी की रकम लेकर मालानी घूमने चले गए थे। टीम ने तकनीकी और मानवीय इंटेलिजेंस के आधार पर आरोपियों को धर दबोचा।

इस खुलासे पर डीसीपी पश्चिम धनंजय सिंह कुशवाहा ने कहा कि टीम ने मेहनत और कुशलता से कार्य करते हुए घटना का सफलतापूर्वक खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि खुलासा करने वाली पुलिस टीम को कमिश्नर लखनऊ द्वारा पुरस्कृत किए जाने की संस्तुति की गई है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article