अमृतपुर/फर्रुखाबाद: शनिवार को कस्बा अमृतपुर में स्थित मस्जिद के पीछे चल रहे एक निर्माण कार्य पर गौरक्षक दल (Cow protection workers) के सदस्यों ने आपत्ति जताई। उनका आरोप था कि मस्जिद (mosque) के पीछे पड़ी जमीन पर कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से निर्माण कार्य कराया जा रहा है।गौरक्षक दल के सदस्यों ने इस संबंध मे आपत्ति की शिकायत के बाद प्रशासन हरकत में आया और थाना अमृतपुर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने तत्काल प्रभाव से निर्माण कार्य को रुकवा दिया।
निर्माण कार्य कर रहे लोगों से पूछताछ में उन्होंने बताया कि जिस भूमि पर निर्माण हो रहा है, वह सलीम पुत्र छोटे खां, सफी खां पुत्र अजीम और मोबिन खां पुत्र रफ़ी खां की है। उनका कहना है कि वे केवल अपनी भूमि की चारदीवारी कर उसे सुरक्षित कर रहे हैं तथा गेट लगवा रहे थे। वही आज रविवार को राजस्व टीम की ओर से लेखपाल धर्मेंद्र त्रिपाठी ने मौके पर पहुंच कर मामले की जाँच की। लेखपाल ने बताया कि या जमीन नॉन जेड के अंतर्गत आती है। इस पर निर्माण कार्य नहीं किया जा सकता।
इसके बावजूद ग्राम प्रधान सचिन देव तिवारी और पूर्व प्रधान प्रदीप सिंह राठौर ने निर्माण कार्य का जमकर समर्थन किया। प्रधान और पूर्व प्रधान ने कहा गांव में किसी व्यक्ति को भी निर्माण कार्य में कोई आपत्ति नहीं है। किसी भी अराजक तत्व के द्वारा गांव के माहौल को खराब नहीं होने दिया जाएगा। लेखपाल धर्मेंद्र त्रिपाठी ने एक लेटर पर प्रधान व प्रधान के हस्ताक्षर करवाये कि आज भर कोई निर्माण कार्य नहीं कराया जाएगा। कल उप जिलाधिकारी के समक्ष सभी अपनी बात रखेंगे। तब तक के लिए मामले को जस का तस रखा जाएगा।


