मोहम्मदाबाद: थाना क्षेत्र के एक ग्राम निवासी एक व्यक्ति द्वारा 17 वर्षीय पुत्री को पहले फैसला कर ले जाने में पांच लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत (case has been registered) कराया है।प्रार्थी ने बताया कि 24 अक्टूबर 2025 को वह मजदूरी करने गया था तथा उसकी पत्नी मायके गई थी तभी घर पर अकेली 17 वर्षीय पुत्री को सुधीर का पुत्र अर्पित शादी का झांसा देकर घर से ले गया है प्रार्थी ने बताया कि उसकी पुत्री घर पर रखें 45000 रुपए नगद तथा सोने की चेन व पर की पायल साथ ले गई है।
प्रार्थी ने प्रार्थना पत्र के माध्यम से बताया की प्रार्थी की पुत्री को भगाने में अर्पित के पिता सुधीर शाक्य माता अनीता देवी, भाई अनमोल व चंचल का सहयोग रहा।कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार शुक्ला ने पांच लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया है तथा संबंधित हल्का इंचार्ज को मामले की जांच सौंप कर कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।


