बसपा प्रमुख मायावती के आवास का घेराव, सुप्रीम कोर्ट में सरकार की लचर पैरवी पर नाराजगी
लखनऊ: 69 हजार शिक्षक भर्ती (teacher recruitment) के आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों ने आज राजधानी लखनऊ में जोरदार प्रदर्शन किया। अभ्यर्थियों ने बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के माल एवेन्यू स्थित आवास का घेराव कर उनसे मुलाकात की मांग की।
अभ्यर्थियों का आरोप है कि सुप्रीम कोर्ट में राज्य सरकार द्वारा उनकी भर्ती से संबंधित मामले की उचित पैरवी नहीं की जा रही है, जिसके चलते नियुक्तियां अटकी हुई हैं। अभ्यर्थियों ने कहा कि वे पिछले पांच वर्षों से रोजगार के लिए संघर्ष कर रहे हैं और अब न्याय की आस में सड़कों पर उतरने को मजबूर हैं।
स्थिति को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल और पीएसी की तैनाती की गई है। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया, वहीं अभ्यर्थियों ने मायावती के आवास पर ज्ञापन सौंपकर अपनी मांगें रखीं। अभ्यर्थियों का कहना है कि यदि सरकार ने जल्द ही उचित कार्रवाई नहीं की, तो वे प्रदेशभर में आंदोलन को तेज करेंगे।


