नवाब बंगश वेलफेयर सोसाइटी की कार्यकारिणी गठित , काजिम हुसैन फिर बने अध्यक्ष

0
10

फर्रुखाबाद। नवाब मोहम्मद खान बंगस वेलफेयर सोसाइटी की बैठक बारादरी स्थित संस्था के कार्यालय प्रांगण में हुई जिसमें समिति की नई कार्यकारिणी का सर्व सम्मति से गठन किया गया।
बैठक में सर्वसम्मति से नवाब काजिम हुसैन बंगस को अध्यक्ष अनीश अहमद खान एडवोकेट को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, एडवोकेट सलीम राजा को महासचिव वसीमुज्ज्जमा खां को मीडिया प्रभारी एवं संयोजक की जिम्मेदारी दी गई। इसके साथ ही जावेद हुसैन खां बंगश को संयुक्त सचिव, मुफीद खान को कोषाध्यक्ष शमीम खां एडवोकेट को उपाध्यक्ष वकार खान को कोऑर्डिनेटर ,मोहम्मद आसिफ खान को उपाध्यक्ष वाहिद अली खा को उपाध्यक्ष बनाया गया कार्यकारिणी के सदस्यों में अब्दुल मन्नान खां ,आदिल खा सैफ खां ,देवकीनंदन गंगवार , इस्लाम खां को शामिल किया गया।
अध्यक्ष नवाब काजिम हुसैन बंगश ने बताया कि संस्था के संरक्षक मंडल में डॉक्टर अनवर अहमद ,डॉक्टर रामकृष्ण राजपूत ,विजय यादव ,डॉक्टर प्रभात गुप्ता ,डॉक्टर मोहम्मद मोहसिन, हाजी राजा शमशी , रफीउल्लाह खान एडवोकेट, मनोज अग्रवाल, युनुस अंसारी आदि को शामिल किया गया । अध्यक्ष नवाव काजिम हुसैन ने कहा की समिति के माध्यम से फर्रुखाबाद के इतिहास को जीवंत बनाए रखने का प्रयास किया जाता है कई कार्यक्रमों के माध्यम से जिले की तारीख नई पीढ़ी को बताई जाती है ताकि नए लोग अपनी पुरानी पहचान न भूल जाए ।क्योंकि इतिहास जिंदा रहता है तो कौमें जिंदा रहती हैं। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही संस्था द्वारा किए जाने वाले कार्यक्रमों के बारे में विचार विमर्श करके उन्हें तय किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here