फर्रुखाबाद। थाना कादरी गेट क्षेत्र में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा उस समय हो गया जब घर में मोटर में पानी डालते समय एक अधेड़ व्यक्ति की करंट लगने से मौत हो गई। अचानक हुई इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया। परिजन आनन-फानन में उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, थाना कादरी गेट क्षेत्र के बढ़पुर निवासी 50 वर्षीय सुरेंद्र नारायण पाठक पुत्र रामचंद्र अपने घर पर पानी की मोटर में पानी भर रहे थे। इसी दौरान मोटर में अचानक करंट प्रवाहित हो गया, जिससे सुरेंद्र नारायण गंभीर रूप से झुलस गए। घटना के बाद घर में चीख-पुकार मच गई।
परिजन तत्काल उन्हें डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजनों के अनुसार, सुरेंद्र नारायण हमेशा की तरह रोजाना सुबह मोटर चलाकर पानी भरते थे, लेकिन इस बार अचानक हादसा हो गया।
मृतक के घर में घटना के बाद मातम का माहौल है। परिवार के लोगों ने दुःख की स्थिति में पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया और शव को लेकर घर लौट गए। मोहल्ले में इस घटना की खबर फैलते ही शोक की लहर दौड़ गई।





