शमशाबाद: थाना क्षेत्र के ग्राम बिरिया डाडा में शनिवार की सुबह खेत की रखवाली कर रहे एक किसान (farmer) पर दबंगों ने हमला कर दिया। विरोध करने पर किसान को लाठी-डंडों और लात-घूंसों से बुरी तरह पीटा (beaten with sticks) गया। घटना में किसान गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल किसान के पुत्र ने चार आरोपियों के खिलाफ शमशाबाद थाना पुलिस को तहरीर देकर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम बिरिया डाडा निवासी धीरज पुत्र बेचेलाल ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि शनिवार सुबह लगभग 7 बजे उनके पिता बेचेलाल खेत की रखवाली और शौच के लिए खेत की ओर गए थे। उसी दौरान ग्राम कोठा निवासी हरबेश यादव पुत्र जयराम, राजेश पुत्र रामनरेश, कुलदीप कुमार, तथा संदीप कुमार पुत्र राजेश कुमार, सभी निवासी ग्राम बिरिया डाडा, वहां पहुंचे और बिना किसी कारण के गाली-गलौज करने लगे।
जब किसान बेचेलाल ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने एकजुट होकर लाठी-डंडों तथा लात-घूंसों से उनकी बेरहमी से पिटाई कर दी। शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, तब जाकर आरोपी वहां से भाग निकले। परिजन घायल किसान को आनन-फानन में घर लाए और प्राथमिक उपचार कराया। घायल किसान के पुत्र धीरज ने घटना की लिखित शिकायत शमशाबाद थाना पुलिस को देकर चारों आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
इस संबंध में थाना शमशाबाद पुलिस का कहना है कि मामले की जानकारी प्राप्त हो गई है। पुलिस ने घटनास्थल की जांच शुरू कर दी है और तथ्य सामने आने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। घटना से क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों ने भी आरोपियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग की है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों।


