संभल| तत्कालीन सीओ और वर्तमान में फिरोजाबाद के एएसपी अनुज चौधरी को जेल भिजवाने की धमकी देने वाले यूट्यूबर मशकूर रजा दादा का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल ऑडियो में यूट्यूबर कहता है कि “मेरी जिंदगी खराब कर दी गई है, मैं खाने-खाने से बेकार हो गया हूं, इससे अच्छा तो गोली ही मार देते।” यूट्यूबर ने यह भी कहा कि वह एएसपी अनुज चौधरी को जेल भेज कर ही रहेगा।
पुलिस के अनुसार, मशकूर रजा दादा ने अनुज चौधरी से संभल में तैनाती के दौरान भी फोन पर अभद्रता की थी। इसके बाद संभल कोतवाली पुलिस ने शांतिभंग के अंदेशे में कार्रवाई की थी। उस समय यूट्यूबर ने माफी मांगते हुए वीडियो भी जारी किया था। वायरल हो रहे ऑडियो में मशकूर रजा दादा ने कहा कि कुछ महीने पहले फोन पर बातचीत के दौरान कुछ सवाल पूछे थे, जिनमें अगर कुछ गलत कहा गया तो उसने माफी भी मांगी थी, लेकिन इसके बावजूद पुलिस ने उसे पकड़ा। यूट्यूबर आरोप लगाता है कि उसके साथ अत्याचार और पिटाई की गई, जिसके कारण वह अब काम-काज करने में असमर्थ हो गया है।
वहीं ऑडियो में एएसपी अनुज चौधरी कहते सुनाई दे रहे हैं कि “क्या तेरे संबंध सीएम साहब से भी हैं?” इससे पहले यूट्यूबर सीएम के नाम से धमकी देने का आरोप भी लगा चुका है।
इसी बीच, हजरतनगर गढ़ी पुलिस ने मशकूर रजा दादा के खिलाफ सरकारी योजना का लाभ दिलाने का झांसा देकर रुपये ठगने का मामला भी दर्ज किया है। शिकायत योगेश कुमार, निवासी गांव हंडालपुर ने दर्ज कराई। रिपोर्ट के अनुसार, आठ अक्तूबर को डींगरपुर में चाय की दुकान पर मशकूर रजा दादा ने सरकारी योजना का लाभ दिलाने का झांसा देकर रुपये मांगे। 19 अक्तूबर को रास्ते में मिलने पर उसने योगेश कुमार को रोककर रुपये मांगे और न देने पर जान से मारने की धमकी दी। डर के मारे पीड़ित ने जेब में रखे रुपये दे दिए।
थाना प्रभारी अनुज तोमर ने बताया कि मामला दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस ने तीन टीमों का गठन कर आरोपी की खोजबीन तेज कर दी है।






