पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह ने निशुल्क नेत्र शिविर का किया शुभारंभ

0
19

फर्रुखाबाद ।पूर्व मंत्री नरेन्द्र सिंह यादव ने फीता काटकर अमृतपुर विधानसभा के कस्बा नबाबगंज में निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का शुभारंभ किया। शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने परीक्षण कराया हुआ दवाई प्राप्त कीं।
बतादें कि पूर्व मंत्री नरेन्द्र सिंह यादव ने अमृतपुर विधानसभा के वांशिदों को स्वास्थय लाभ देने के चलते नेत्र रोग से ग्रसित मरीजों की आंखों का निःशुल्क स्वास्थय परीक्षण एंव दवा वितरण कराने के चलते कस्बा नबावगंज में निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर एंव दवा वितरण का शुभारम्भ किया। जिसमें नेत्र रोग से ग्रसित लोगों ने शिविर में भाग लेकर लाभ उठाया। शिविर में भारी भीड जुटने से बैठने की जगह कम पड़ गई, जिसकी व्यवस्था पूर्व मंत्री ने करवाई और पानी पीने की उचित व्यवस्था बनवाई। लोगों ने एक-एक कर नेत्र का परीक्षण कराया और निःशुल्क दवा वितरण का लाभ उठाया। पूर्व मंत्री इस दौरान क्षेत्रीय निवासियों ने भेंट की और उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराया तथा उनके इस समस्या की कार्य की सराहना की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here