फर्रुखाबाद। भारत विकास परिषद पांचाल शाखा का दीपावाली परिवार महोत्सव मेला 26 अक्टूबर को बढ़ पुर स्थित उत्सव गेस्ट हाउस के प्रांगण में शाम 4:30 बजे से होगा।
यह जानकारी देते हुए संस्था के मीडिया प्रभारी संजीव बाथम में बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महिला राज्य आयोग की पूर्व सदस्य मिथिलेश अग्रवाल उपस्थित रहेगी व अब विशिष्ट अतिथि ब्रह्मावर्त प्रांत के पूर्व अध्यक्ष रमेश मल्होत्रा होंगे। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर मेधावी छात्र-छात्राओं का अभिनंदन होगा फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता होगी सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रस्तुतीकरण भी किया जाएगा उन्होंने सभी सदस्यों से समय पर पहुंचने की अपील की है।




