कानपुर देहात। घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार रात इंसानियत को झकझोर देने वाली वारदात सामने आई। घर के बाहर सो रही चार साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म किया गया। सुबह तड़के तीन बजे वह घर के पास बने शौचालय में अचेत अवस्था में खून से लथपथ मिली। परिजनों की चीख-पुकार के बीच पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची को गंभीर हालत में घाटमपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया।परिजनों ने बताया कि बच्ची अपने दादा-दादी के साथ घर के बाहर चारपाई पर सो रही थी, जबकि बाकी परिजन छत पर थे। रात करीब तीन बजे छोटे बेटे ने शौचालय में मासूम को अचेत देखा। पहले उसने सोचा कि बच्ची वहीं सो गई है, लेकिन जब उसने उसे उठाया तो हाथों में खून महसूस हुआ। टॉर्च की रोशनी में देखा तो बच्ची खून से सनी हुई थी, बाल बिखरे थे और शरीर पर कूड़ा-पयार चिपका था।घटना की जानकारी मिलते ही पूरे परिवार में हड़कंप मच गया। मासूम के होठ काले पड़े थे और चेहरे पर खरोंच के निशान साफ दिखाई दे रहे थे। परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। एसीपी कृष्णकांत यादव और इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पांडेय मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की जांच की। पुलिस ने बच्ची को अस्पताल भेजा, जहां उसका मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है।होश में आने पर मासूम ने बताया कि उसे “चोर उठा ले गए थे।” पुलिस फिलहाल बच्ची के बयान के आधार पर जांच में जुटी है। अधिकारी पूरे मामले को गंभीरता से ले रहे हैं और फॉरेंसिक टीम को भी बुलाने की तैयारी की जा रही है। एसीपी कृष्णकांत यादव ने बताया कि बच्ची की हालत फिलहाल स्थिर है। मेडिकल रिपोर्ट और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है और संदिग्धों की तलाश में टीमों को लगा दिया गया है।यह वारदात न केवल घाटमपुर बल्कि पूरे क्षेत्र को दहला गई है। चार साल की मासूम के साथ ऐसी हैवानियत ने समाज की संवेदनाओं को झकझोर कर रख दिया है।





