23 C
Lucknow
Saturday, October 25, 2025

जिला स्वच्छ भारत मिशन समिति की बैठक में हुई विस्तृत समीक्षा

Must read

डीएम ने दिए तत्काल सत्यापन व स्वच्छता सुनिश्चित करने के निर्देश

फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार फतेहगढ़ में जिला स्वच्छ भारत मिशन समिति (Swachh Bharat Mission Committee) (ग्रामीण) की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जनपद के स्वच्छता कार्यों की प्रगति पर विस्तारपूर्वक समीक्षा की गई और कुल 11 एजेंडा बिंदुओं पर चर्चा हुई।

बैठक में जिला पंचायत राज अधिकारी (डीपीआरओ) ने जानकारी दी कि जिले में व्यक्तिगत शौचालय निर्माण के केवल 191 आवेदन लंबित हैं। इस पर जिलाधिकारी ने सभी लंबित आवेदनों का तत्काल सत्यापन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। डीपीआरओ ने बताया कि कुल 580 ग्राम पंचायतों में से 570 ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालयों का निर्माण पूरा हो चुका है, जिस पर जिलाधिकारी ने सभी शौचालयों की साफ-सफाई और कार्यशीलता का भौतिक सत्यापन कराने के निर्देश दिए।

स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की प्रगति बताते हुए डीपीआरओ ने बताया कि जनपद के 828 गांवों को ओडीएफ प्लस (ODF Plus) घोषित किया जा चुका है, जिनमें से 819 गांवों का प्रथम सत्यापन और 286 गांवों का द्वितीय सत्यापन पूरा हो गया है। इसके अलावा कुल चयनित 580 आरआरसी में से 575 का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है।

डीपीआरओ ने बताया कि कूड़ा कलेक्शन के यूजर चार्ज के रूप में इस माह अब तक 1.66 लाख रुपये की वसूली की गई है। साथ ही जिले में दो प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट का कार्य भी पूर्ण हो चुका है, जो शीघ्र ही संचालित की जाएंगी।

बैठक में यह भी बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2025–26 में जनपद को 10 अंत्योष्टि स्थलों के निर्माण का लक्ष्य प्राप्त हुआ है, जिसके सापेक्ष 06 ग्राम पंचायतों का चयन कर निर्माण कार्य प्रारंभ किया जा चुका है। इसी प्रकार बहुद्देश्यीय पंचायत भवन निर्माण के लिए 04 ग्राम पंचायतों का लक्ष्य मिला है, जिनमें से 03 ग्राम पंचायतों में निर्माण कार्य शुरू हो गया है। जिलाधिकारी ने अवशेष एक भवन का शीघ्र चिन्हांकन कर कार्य प्रारंभ कराने के निर्देश दिए।बैठक में पीडी डीआरडीए, जिला पंचायत राज अधिकारी और संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी ने अंत में कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के सभी घटक कार्यों को समयबद्ध और गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए, ताकि जनपद फर्रुखाबाद को स्वच्छ और मॉडल जिला बनाने के लक्ष्य को शीघ्र प्राप्त किया जा सके।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article