23 C
Lucknow
Saturday, October 25, 2025

जिला उद्योग व व्यापार बंधु समिति की बैठक में तीखी चर्चा

Must read

डीएम ने बैंकों से सहयोग की अपील, अतिक्रमण हटाने के सख्त निर्देश

फर्रुखाबाद: कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को जिला स्तरीय उद्योग बंधु एवं व्यापार बंधु समिति (Trade Bandhu Committee) की बैठक जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में जिले के औद्योगिक विकास, योजनाओं के क्रियान्वयन और व्यापारिक समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई।जिलाधिकारी ने कहा कि सरकारी योजनाओं की सफलता में बैंकों का सहयोग बेहद जरूरी है, लेकिन कई बार बैंकिंग सहयोग न मिलने के कारण योजनाएं अधूरी रह जाती हैं।

उन्होंने स्पष्ट कहा कि इस रवैये से जिले की औद्योगिक रैंकिंग प्रभावित होती है। जिलाधिकारी ने सभी बैंक अधिकारियों को चेतावनी भरे लहजे में निर्देश दिए कि लंबित ऋण आवेदन शीघ्र स्वीकृत किए जाएं ताकि पात्र उद्यमियों को लाभ मिल सके।डीएम ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र खिमसेपुर में भूमि आवंटन की प्रक्रिया में तेजी लाई जा रही है और एक माह के भीतर सभी पात्र उद्यमियों को प्लॉट आवंटित कर दिए जाएंगे। साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना के अंतर्गत 58 आवेदन अभी लंबित हैं, जिनका शीघ्र निस्तारण कराया जाएगा।

बैठक में यह भी बताया गया कि सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती के अवसर पर जिले में 100 एकड़ भूमि उद्योगों के लिए आवंटित किए जाने की संभावना है। UPSIDA की ओर से एक नया QR कोड सिस्टम शुरू किया गया है, जिसके जरिए कोई भी शिकायत स्कैन करते ही संबंधित अधिकारी तक तुरंत पहुंच जाएगी और उसका तत्काल निस्तारण किया जाएगा। औद्योगिक क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगाए जा चुके हैं और शीघ्र ही वहां एक इंटीग्रेटेड कमांड सेंटर भी स्थापित किया जाएगा।बैठक के दूसरे सत्र में आयोजित जिला व्यापार बंधु समिति की बैठक में शहर की व्यापारिक परेशानियों पर विस्तार से चर्चा हुई।

व्यापारियों ने कहा कि अतिक्रमण के कारण मुख्य मार्गों पर लगातार जाम की स्थिति रहती है, जबकि नगर पालिका सिर्फ औपचारिक कार्रवाई करती है। इस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई और निर्देश दिए कि अभियान चलाकर अतिक्रमण तत्काल हटाया जाए।व्यापारियों ने रेलवे रोड की दुर्दशा का मुद्दा भी उठाया। बताया गया कि सड़क लंबे समय से खराब है, लेकिन अभी तक दुरुस्त नहीं कराई गई। बिजली के पोल भी अधूरे हैं, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों को कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।

बैठक में यह निर्णय लिया गया कि चौक से लाल गेट तक ई-रिक्शा के आवागमन पर प्रतिबंध लगाया जाएगा, ताकि भीड़ और जाम की समस्या कम हो सके। ठंडी सड़क से असगर रोड तक बने नाले का स्तर ऊंचा-नीचा होने के कारण पानी रुक जाता है, जिसे जल्द ठीक करने के निर्देश दिए गए।व्यापारियों ने लालसराय स्थित मस्जिद के पीछे नगर पालिका की भूमि पर अतिक्रमण की शिकायत की, जिस पर डीएम ने अतिक्रमण हटाने के सख्त निर्देश दिए। साथ ही बैंक ऑफ़ इंडिया की कैश गाड़ी द्वारा ट्रैफिक बाधित करने की शिकायत पर आवश्यक कार्रवाई करने के आदेश दिए गए।

बैठक में सभी जिला स्तरीय अधिकारी, नगर पालिका अधिकारी, बैंक प्रतिनिधि, और बड़ी संख्या में व्यापारी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने अंत में सभी से अपील की कि सरकार की औद्योगिक और व्यापारिक योजनाओं के सुचारु संचालन में सहयोग करें, ताकि फर्रुखाबाद जिले को प्रदेश में एक अग्रणी औद्योगिक केंद्र के रूप में स्थापित किया जा सके।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article