फर्रुखाबाद। सुप्रसिद्ध संस्कृत विव्दान एवं भारतीय महाविद्यालय में संस्कृत के विभागाध्यक्ष रहे डा. कमलेश चंद्र पांडेय का प्रातः हृदय गति रुक जाने से निधन हो गया। वे अपनी उम्र के अस्सीवें दशक में थे।
उनके निधन से नगर के शिक्षा जगत में शोक की लहर दौड़ गई। उनके शिष्यों शुभ चिंतकों व सभी जनों ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए और कहा कि स्वर्गीय पांडेय के निधन से संस्कृत शिक्षा का एक स्तंभ ढह गया जिसकी भरपाई करना आने वाले समय में काफी मुश्किल होगा। उनके निवास टैगोर कॉलोनी में श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा रहा।





