आईटीआई छात्र हत्याकांड के दो अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ में घायल

0
24

– विवेक की गोली मारकर हत्या में शामिल थे दोनों, अवैध हथियार व मैगजीन बरामद

आज़मगढ़। जिले के जहानागंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात हुई पुलिस मुठभेड़ में ITI छात्र विवेक हत्याकांड के दो अभियुक्त घायल हो गए। दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर पुलिस ने उनके पास से अवैध हथियार, मैगजीन और कारतूस बरामद किए हैं।
पुलिस के अनुसार, विवेक की कुछ दिन पहले गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद से ही पुलिस हत्यारोपियों की तलाश में थी। बीती रात जहानागंज क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी की। खुद को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस की ओर से की गई जवाबी कार्रवाई में दोनों अभियुक्त गोली लगने से घायल हो गए।
घायल बदमाशों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी पहचान विवेक हत्याकांड से जुड़े मुख्य आरोपियों के रूप में हुई।
पुलिस ने मौके से एक तमंचा, एक मैगजीन और कई जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
एसपी आजमगढ़ ने बताया कि यह मुठभेड़ विवेक हत्याकांड के खुलासे में एक बड़ी सफलता है। बाकी फरार अभियुक्तों की तलाश जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here