फर्रुखाबाद। भाई दूज के पावन अवसर पर आज फतेहगढ़ स्थित जिला जेल व केंद्रीय कारागार में एक भावनात्मक दृश्य देखने को मिला। अपने बंदी भाइयों से मिलने आई बहनों ने जेल परिसर में पहुंचकर पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ तिलक किया और उनकी दीर्घायु की कामना की।
त्योहार के चलते सुबह से ही जेल परिसर के बाहर बहनों की लंबी कतारें लग गईं। प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए थे। कड़ी जांच और सत्यापन के बाद ही महिलाओं को जेल परिसर में प्रवेश की अनुमति दी गई।
जेल प्रशासन के अनुसार, बहनों को निर्धारित समय पर अंदर भेजा गया, जहां उन्होंने अपने भाइयों के माथे पर तिलक लगाया, मिठाई खिलाई और राखी जैसे स्नेहपूर्ण बंधन को एक बार फिर मजबूत किया। इस दौरान कई बहनों की आंखें नम भी दिखीं।
जेल अधीक्षक ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पूरे कार्यक्रम पर पुलिस की निगरानी रही। किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो इसके लिए अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया गया था। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद महिलाओं को सुरक्षित रूप से जेल परिसर से बाहर निकाला गया।
त्योहार के इस अवसर पर जेल परिसर में भाई-बहन के प्रेम और भावनाओं का अद्भुत संगम देखने को मिला। कई बहनों ने कहा कि भले ही उनके भाई जेल में हैं, लेकिन उनके लिए उनका प्यार और आशीर्वाद हमेशा अटूट रहेगा।




