शमशाबाद, फर्रुखाबाद: नगर में बीते दिन एक सफाई कर्मी के साथ मारपीट और लूट (assaulted and robbed) की घटना सामने आई। पीड़ित ने अज्ञात लोगों के खिलाफ शमशाबाद थाना पुलिस को तहरीर देकर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
जानकारी के अनुसार, नगर के मोहल्ला बाग निवासी राजेश कुमार, जो कान्हा गौशाला में सफाई कर्मी के पद पर कार्यरत हैं, देर शाम घर लौट रहे थे। इसी दौरान अज्ञात लोगों ने रास्ता रोककर पहले गाली-गलौज की, फिर मारपीट करते हुए जेब से रुपए छीन लिए।
पीड़ित ने तहरीर में आरोप लगाया कि इस घटना से उन्हें मानसिक और शारीरिक चोटें आई हैं। शमशाबाद थाना पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है और घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी फुटेज और साक्षियों से जानकारी जुटा रही है।


