शमशाबाद, फर्रुखाबाद: क्षेत्र में पुलिस विभाग द्वारा चलाए जा रहे अवैध शराब (Illegal liquor) बिक्री रोकने के अभियान में बुधवार को बड़ी सफलता मिली। चौकी प्रभारी फैज बाग प्रदीप कुमार ने ठेके के निकट अवैध रूप से शराब बेचते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया।
जानकारी के अनुसार, आरोपी बिकास निवासी पतलैया सितौली, थाना जहानगंज को सुबह करीब 7 बजे ठेके के पास अवैध शराब बेचते हुए पकड़ा गया। आरोपी के पास से कुल 21 क्वार्टर देसी शराब बरामद की गई।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।


