32 C
Lucknow
Sunday, October 26, 2025

वाराणसी में सड़क हादसा, दुर्घटना में बाइक सवार दंपत्ति और 1 साल के मासूम की मौत

Must read

वाराणसी: उत्तर प्रदेश में वाराणसी (Varanasi) जिले के रामनगर थाना क्षेत्र में भीटी पुलिस चौकी के पास बुधवार को भीषण सड़क हादसा (road accident) हो गया है। यहां पर आज बुधवार को एक ट्रक ने मोटरसाइकिल को कुचल दिया जिससे एक दंपत्ति और उनके नाबालिग बच्चे की मौत हो गई। हृदय विरादक घटना देख लोगों का दिल दहला गया। दुर्घटना की जानकारी मिलने पर एसीपी अतुल अंजान त्रिपाठी एवं रामनगर थानाध्यक्ष दुर्गा सिंह सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि दंपत्ति और उनका बच्चा टेंग्रामोड़ की ओर जा रहे थे। उन्होंने बताया, इसी बीच, ट्रक ने उन्हें ओवरटेक करने की कोशिश की, जिससे दंपत्ति और उनका मासूम बच्चा उसके वाहन के नीचे कुचल गए। आसपास के लोगों ने दुर्घटना का शिकार हुए लोगों की मदद करने चाही, लेकिन तीनों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी।

एसीपी अतुल अनजान त्रिपाठी के मुताबिक बुधवार दोपहर 12 बजे के आसपास रामनगर थाना क्षेत्र के भीटी के पास दुर्घटना की सूचना मिली थी। घटनास्थल पर मौजूद लोगों से पता चला कि बाइक सवार दंपती अपने एक साल के बच्चे के साथ कहीं जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार हाइवा ट्रक ने टक्कर मार दी, दुर्घटना में पति-पत्नी और मासूम ट्रक के पहियों के नीचे आ गए और दर्दनाक मौत हो गई। मृतक के पास मिले आधार कार्ड के आधार पर पुलिस ने उसकी पहचान मिर्जापुर निवासी ओमप्रकाश सिंह (29) के रूप में की है। उन्होंने बताया, पुलिस ने परिवार के सदस्यों से संपर्क करने के प्रयास शुरू कर दिए हैं।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article