जहानगंज: जहानगंज थाना क्षेत्र के गांव जरारी में पारिवारिक विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। जानकारी के अनुसार, सफातउल्लाह अपने घर के दरवाजे पर बैठे थे, तभी उनकी बहू सोनी बेगम और पुत्र आमिर के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। बहू ने अपनी समस्या अपने भाइयों को बताई, जिसके बाद बहू के भाई मौके पर पहुंचे और मारपीट (beaten up) शुरू कर दी।
इस हिंसा में सफातउल्लाह की पत्नी समीदा बेगम को चोटें आई हैं।गांव के ही शादाब, परवेज और सोहेल कैफ ने भी इस दौरान दरवाजे पर जाकर लाठी-डंडों से मारपीट की। बताया गया है कि कुछ दिन पहले दोनों पक्षों के बीच पंचायत हुई थी, जिसमें सफातउल्लाह ने अपने नाती के नाम दो बीघा खेत बैनामा कर दिए थे, ताकि विवाद खत्म हो सके।
थाना अध्यक्ष राजेश राय ने घटना की गंभीरता को देखते हुए सफातउल्लाह और उनकी पत्नी का मेडिकल परीक्षण कराकर रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


